Business

पावर टूल्स शॉप कैसे खोले ? Power Tools Dukan Kaise Khole Business Hindi

पावर टूल्स शॉप कैसे खोले Power Tools Shop Business | Power Tools Business Hindi

Power Tools की बात करे तो इनका इस्तेमाल  हमारे जीवन में बहुत सारी जगह होता है जैसे हमारे घर में बहुत सरे काम होते है जो Power Tools के बिना नही होते है ऐसे हम किसी शॉप पे जाते है कोई गाड़ी बाइक का काम करवाने तो वंहा Power Tools के बिना कुछ नही होता है ऐसे ही कोई इलेक्ट्रिक का काम हो या फर्नीचर का काम हो ऐसे सभी काम के अन्दर Power Tools का इस्तेमाल किया जाता है |

और इसलिए आज Power Tools की डिमांड और बहुत लोग Power Tools का बिज़नेस करते है और  लाखो का बिज़नेस करते है और जैसे जैसे काम बढ़ता जा रहा है और समय की कमी है तो वैसे वैसे Power Tools की डिमांड बढ़ेगी तो कोई भी person यदि अपना कोई छोटा सा बिज़नेस करना चाहता है तो Power Tools Shop खोल सकता है  |

Power Tools List

  • Cordless Drill
  • Impact Driver
  • Hammer Drill
  • Rotary Hammer
  • Impact Wrench
  • Electric Screwdriver
  • Rotary Tool
  • Jigsaw
  • Reciprocating Saw
  • Circular Saw
  • Miter Saw
  • Band Saw
  • Table Saw
  • Chainsaw
  • Biscuit Joiner
  • Angle Grinder
  • Bench Grinder
  • Shop Vac
  • Belt Sander
  • Random Orbital Sander
  • Disc Sander
  • Wood Router
  • Nail Gun
  • Air Compressor
  • Moisture Meter

Power Tools Business के लिए जरूरी चीजे ( Requirements )

Power Tools Shop Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो की जरुरत तो नहीं पड़ती लेकिन फिर भी जिन चीजों की जरुरत Business  के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दूकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है , Power Tools Business Hindi

  • जगह ( Shop )
  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • मार्केटिंग
  • बिजली की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • GST Number

एंटी पंचर टायर सीलेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करे

Power Tools Business के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Power Tools Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और shop के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है Baby Food Shop Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है

और खुद की shop  है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि shop  किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है  इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट तो Machine के स्टॉक के उपर करनी पड़ती है

  • Shop Cost =  Around Rs. 10,000 (यदि किराये पर लेते है )
  • Interior Cost = Around Rs. 50,000
  • Other Cost 

Total Investment :- Around Rs. 15   Lakhs  To Rs. 20 Lakhs 

जैकेट और स्वेटर का होलसेल बिज़नेस  

पावर टूल्स शॉप बिजनेस के लिए जगह ( Shop )

Space For Power Tools Shop Business   :- इसके लिए जगह का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए  इसलिए जगह का चुनाव इसमें एक मुख्य हिस्सा है | Shop ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ से लोगो  की आवाजाही ज्यादा हो और सबको शॉप के  बारे में पता चल सके और साथ साथ हम अपनी Shop ऐसी जगह भी खोल सकते है | Power Tools Business Hindi

Space :-200 से 300 Square Foot

Power Tools Business के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For Power Tools Shop :-Power Tools Shop बिजनेस  के लिए आवश्यक पंजीकरण और लाइसेंस राज्य के साथ भिन्न हो सकते हैं: जीएसटी पंजीकरण, एमएसएमई पंजीकरण, व्यापार लाइसेंस,

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document

बिजनेस Document (PD)

  • Business Registeration
  • Business pan card
  • GST Number

जूतों का होलसेल बिज़नेस कैसे करे 

Power Tools कंहा से खरीदे

यदि आप  Power Tools  शॉप खोलना चाहते है तो आपको Power Tools  प्रोडक्ट कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा क्योकि कंपनी ही Power Tools आपको आपकी शॉप के ऊपर  कंपनी का  डीलर  सही प्रोडक्ट प्रोवाइड करेगा और आपको आपको कंपनी द्वारा अच्छा प्रॉफिट कंपनी द्वारा दिया जायेगा | Power Tools Business Hindi

Top Power Tools company

  • BOSCH.
  • DEWALT.
  • HITACHI.
  • DONCHENG.
  • CUMI.
  • FERM.
  • BLACK & DECKER.
  • KPT.

फोटोकॉपी की शॉप कैसे ओपन करे

Power Tools Business की मार्केटिंग ( Marketing )

Marketing for Power Tools Shop Business :- अक्सर देखा गया है की अधिकतर Power Tools Shop Business शुरू करने वाले उद्यमी शुरुआत में ही पूरी दुकान को उत्पादों से भर देते हैं ।शुरूआती दौर में कम ही उत्पाद मंगाए ऐसा करना जोखिमभरा हो सकता है | शुरुआत में सभी प्रचलित उत्पादों को दुकान का हिस्सा बनायें फिर ग्राहकों की मांग के अनुसार product बढ़ाते जाएँ । प्रोडक्ट दुकान में कम हों या ज्यादा लेकिन शुरूआती दौर में अपनी Power Tools Shop Business  की मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप निम्न प्रक्रियाएं कर सकते हैं :

  • अपने बिज़नेस का विजिटिंग कार्ड एवं पेम्पलेट छपवायें और उसमे आप अपनी दुकान में उपलब्ध उत्पादों या ब्रांड को छपवा सकते हैं। और इन्हें अपने ग्राहकों को बाँट दें |
  • उद्यमी को दुकान पर ग्राहकों की विश्वसनीयता बनाने के लिए ऐसे आर्डर भी ले लेने चाहिए जो उसकी दुकान में उपलब्ध न हों।
  • उद्यमी चाहे तो खुद की वेबसाइट बनाकर अपने उत्पादों को ऑनलाइन भी बेच सकता है।
  • नियमित ग्राहकों के लिए मेम्बरशिप कार्ड बना सकते हैं और उन्हें अन्य की तुलना में अच्छी डील ऑफर कर सकते हैं।
  • इसके अलावा कॉम्बो प्रोडक्ट में भी अच्छे ऑफर दिए जा सकते हैं।
  • नए ग्राहकों को लुभाने के लिए समय समय पर डिस्काउंट योजना चलाते रहें।

एसबीआई लाइफ़ ग्रामीण बीमा प्लान

Power Tools बनाने के बिज़नेस में प्रॉफिट ( Profit )

Profit in Power Tools  Shop Business :- Power Tools Shop Business में कितनी कमाई होगी यह कह पाना बेहद कठिन है लेकिन यह तय है की जितनी अधिक बिक्री होगी उसकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी। कुछ लोग अधिक कमाई के लालच में अपने ग्राहकों को उत्पाद महंगे बेच देते हैं इसका परिणाम यह होता है की वह ग्राहक दुबारा उस दुकान पर नहीं आता।

इसलिए ध्यान रहे भले ही उत्पाद बेचने में लाभ कम हो लेकिन लोगों को उत्पाद उचित दामों में मिलेंगे तो वे आपकी दुकान पर अवश्य आयेंगे। और ऐसे में आपके पास ग्राहक ज्यादा होंगे तो आप प्रत्येक उत्पाद में कम लाभ प्राप्त करके भी अधिक कमाई कर पाएंगे। इसलिए Power Tools  से कितनी कमाई होगी यह आपके द्वारा की जाने वाली बिक्री पर निर्भर करता है।

यदि आपको यह Power Tools Shop Business की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये Power Tools Business Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading