Business

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर कैसे शुरू करें Hydroponic Retail Store Business Plan in India

हाइड्रोपोनिक  स्टोर कैसे शुरू करें Hydroponic Retail Store Business Plan in India

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर के बारे में धीरे धीरे जागरूक हो रहे है क्योकि बहुत से ऐसे किसान है जो खेती करना करना चाहते है लेकिन फार्मिंग करना चाहते है उसके लिए फार्मिंग करने का सबसे अच्छा तरीका यही है क्योकि इसके अन्दर फार्मिंग करने के लिए किसी प्रकार की मिटटी की जरुरत नही पड़ती है

और  ,बिना मिटटी के पानी के अन्दर फार्मिंग कर सकते है यह एक ऐसा तरीका ई जिसके अन्दर घर के अन्दर भी फार्मिंग की जा सकती है तो कोई भी person यदि फार्मिंग करना चाहता है और जमीन नही तो इस आर्टिकल में Hydroponic Retail Store Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे की कैसे आप हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर शुरु कर सकते है इसके अन्दर कितना खर्चा आता है |

नमक का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर क्या है ?  

हाइड्रोपोनिक एक ऐसी तकनीक है जिसमें पौधों या फसलों को उगाने के लिए मिटटी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है इसके अंदर पानी के अंदर पौधों या फसलों को उगाया जाता है और पोषक तत्वों को पौधों तक पहुँचाया जाता है।

यह तकनीक प्रसिद्ध होती जा रही है इसलिए वे लोग जो इस तरह की तकनीक को अपनाकर फार्मिंग करना चाहते हैं  वर्तमान में भारत में भी यह तकनीक प्रसिद्ध होती जा रही है हाइड्रोपोनिक तकनीक में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी एवं उपकरणों  का इस्तेमाल किया जाता है हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर के अन्दर हाइड्रोपोनिक फार्मिंग में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी, उपकरण एवं अन्य सेल किये जाते है |

हाइड्रोपोनिक स्टोर के बाज़ार अवसर

IBISWorld के अनुसार, हाइड्रोपोनिक्स ग्रोइंग इक्विपमेंट स्टोर्स उद्योग का वार्षिक राजस्व $654 मिलियन है और यह 8 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रहा है। प्रमुख बाजार हिस्सेदारी वाली कोई भी कंपनी नहीं है, जो नए बिज़नेस के लिए बहुत सारे अवसर छोड़ती है।

हाइड्रोपोनिक्स का मुख्य लाभ, यह उत्पादकों को बहुत ही उच्च फसल उपज के साथ पर्यावरण पर प्रभावी नियंत्रण देता है। इस प्रक्रिया में नियोजित पानी को भविष्य में उपयोग के लिए रखा जा सकता है |

टूथपेस्ट बनाने का बिज़नेस 

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर के बारे में उचित जानकारी एकत्रित कंहा से करे

Collecting proper information about hydroponic retail store :- हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास इस नई तकनीक के बारे में उचित विचार रखने के लिए कुछ प्रशिक्षण होना चाहिए। आप कृषि विश्वविद्यालयों में कार्यशाला के दौरान जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या कुछ ऑनलाइन ट्यूटोरियल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भारत में हाइड्रोपोनिक प्रणाली की कीमत के बारे में जानने के लिए अपने क्षेत्र में हाइड्रोपोनिक स्टोर बिज़नेस की क्षमता का विश्लेषण करें। स्थानीय ग्राहकों, बाज़ारों और जनसांख्यिकी के बारे में जानकारी प्राप्त करें। आप आस-पास के क्षेत्रों में बिक्री के लिए हाइड्रोपोनिक्स स्टोर भी खोज सकते हैं।

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Hydroponic Retail Store  Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि  बड़े लेवल पर बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि छोटी शॉप के साथ  छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • Shop & Godown
  • GST Number

बाइक स्पेयर पार्ट की शॉप कैसे खोले

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Hydroponic Retail  Store  Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस घर से शुरु करते है (Hydroponic Item  Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Hydroponic Item Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है |

  • license, registrations, and permissions = Rs. 70,000
  • Store Cost = Rs. 2,00,000
  • Sawdust is Rs. 1,65,000
  • Plant bags is Rs. 57,753
  • Twine and clips is Rs. 28,000
  • Other miscellaneous charges = Rs. 1,50,000

भारत में हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर बिज़नेस शुरू करने के लिए कुल स्टार्ट-अप खर्च रु। 10, 48,753। तो, हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास न्यूनतम राशि रु. 10,00,000 से रु. 15,00,000.

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर के लिए जमीन

Land For Hydroponic Retail  Store Business Hindi :-  इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर न ज्यादा बड़ी दुकान बनानी पड़ती है ( Hydroponic Retail  Store  Business Hindi ) उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है

  • Shop :- 200 Square Feet  To  300 Square Feet

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर शुरू करने के लिए लाइसेंस, अनुमति और रजिस्ट्रेशन

कानूनी रूप से बिज़नेस करने के लिए, आपको बिज़नेस लाइसेंस और अनुमति प्राप्त करनी होगी।   बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक लाइसेंसों की सूची नीचे दी गई है |

  • आपको कृषि विभाग से लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता है
  • आपको राज्य के कृषि रसायन और पोषक तत्व उत्पादों से अनुमति के लिए आवेदन करना होगा
  • कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकरण अनिवार्य है
  • अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए उत्पादन संस्कृति और गुणवत्ता नियंत्रण के क्रॉस-संदूषण की रोकथाम के लिए आपको आईएसओ / बीआईएस से पंजीकरण प्राप्त करने की आवश्यकता है।
  • उद्योग आधार या एमएसएमई पंजीकरण
  • लघु उद्योग पंजीकरण
  • राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) से एनओसी
  • व्यापार लाइसेंस
  • जीएसटी पंजीकरण
  • ईआईसी पंजीकरण जो आपके उत्पाद के निर्यात के लिए आवश्यक है।

प्लेसमेंट एजेंसी कैसे खोले

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर के लिए आपूर्ति

Hydroponic ग्रो लाइट, जल उपचार प्रणाली, मिट्टी के पोषक तत्व, जैविक उर्वरक, सबमर्सिबल पंप, एयर पंप, जलाशय, ओजोन जनरेटर आदि जैसे उत्पादों की त्वरित और गहन खोज के लिए जाएं। भरोसेमंद आपूर्तिकर्ताओं के साथ आपूर्ति इकट्ठा करें |

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर के लिए  के अन्दर प्रॉफिट

 Profit Margin In Hydroponic Retail  Store Business :- इस बिज़नेस के अन्दर 50 % से 60% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी शॉप मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है |

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर की मार्केटिंग

Marketing of Hydroponic Retail  Store Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है

यदि आपको यह Hydroponic Retail  Store Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading