Last updated on December 4th, 2023 at 05:02 pm
मस्त बनारसी पान फ्रैंचाइज़ी कैसे ले “Mast Banarasi Paan Cafe Franchise Hindi
“मस्त बनारसी पान” एक इंडियन एक पान कंपनी है ये कंपनी 2012 में युवा उद्यमी श्री पी.एन. ठाकुर द्वारा बनारस से शुरु की थी आज 120 से अधिक वेराइटी में 100% तंबाकू मुक्त पान बनाते हैं और बड़ा कस्टमर बेस है भारत के कोने-कोने में अपने 200+ फ्रैंचाइज़ी नेटवर्क का तेजी से बढ़ रही है आज कंपनी ज्यादा ग्रोथ कर रही है क्योकि मस्त बनारसी पान बनारस शहर का सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद है, इसके अलावा वहां उत्पादित कई अन्य पारंपरिक सामान हैं।
बनारसी पान का स्वाद हर जगह उपलब्ध नहीं होता और हर व्यक्ति बनारस पान खाने के लिए बनारस नहीं जाता होगा। भारत के अलग-अलग शहरों में पान की दुकानें अटी पड़ी हैं लेकिन बनारसी पान जैसा स्वाद कंही है और कंपनी आपको भारत के कोने कोने में बनारसी पान प्रोवाइड करती है जिसके लिए अपनी जगह जगह आउटलेट्स ओपन कर रही है तो कोई भी person यदि Banarasi Paan का बिज़नेस करना चाहता है तो “Mast Banarasi Paan Cafe Franchise ले सकता है और अपना एक अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकते है | mast banarasi paan price list
मस्त बनारसी पान फ्रेंचाइजी क्या है ?
Mast Banarasi Paan Cafe in India Hindi :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Franchise कहते है इसी तरह Paan Aroma भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है
Mast Banarasi Paan दो प्रकार से फ्रैंचाइज़ी देती है क्योकि कुछ लोग ज्यादा बजट के साथ ज्यादा रिस्क लेते है और कुछ कम बजट के साथ बिज़नस करते है और कम रिस्क लेते है तो दोनों के लिए अलग अलग फ्रैंचाइज़ी मॉडल है जैसे एक FOFO मॉडल (FRANCHISE OWNED FRANCHISE OPERATED) और दूसरा FOCO मॉडल इन दोनों मॉडल के हिसाब से कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है | mast banarasi paan review
स्पीड-फोर्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
मस्त बनारसी पान फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी चीजे
Mast Banarasi Paan Cafe Franchise Requirement :- यदि कोई भी Mast Banarasi Paan फ्रेंचाइजी लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
- Documentation required : – फ्रेंचाइजी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement : – Mast Banarasi Paan Cafe फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 2 या 5 worker की जरुरत पड़ती है Business ideas hindi
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Mast Banarasi Paan Cafe के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
कैस्ट्रोल बाइक पॉइंट फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
मस्त बनारसी पान फ्रैंचाइज़ी के लिए निवेश
Investment Required For Mast Banarasi Paan Cafe Franchise :- यदि कोई भी Mast Banarasi Paan Cafe की Franchise लेना चाहता है तो इसके लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और लागत और लोकेशन के उपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन की बात करे तो जमीन खुद की है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी और लोकेशन की बात करे तो यदि किसी सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करते है तो वंहा जमीन ज्यादा महंगी मिलेगी और किराया भी ज्यादा देना पड़ेगा
तो ये दो चीजे लागत को कम या ज्यादा कर सकती है इनके साथ कंपनी Brand Security या Security fees भी लागत को प्रभावित करती है और एजेंसी के अन्दर सभी चीजो के लिए अलग Cost होती है जैसे :-
- न्यूनतम 11 हजार रुपये की टोकन मनी
- बिजनेस स्टार्टर किट- 1.5 लाख + जीएसटी 18% की दर से।
- फ्रेंचाइजी शुल्क 1 लाख रुपये + जीएसटी @ 18%।
- बाकी 1.5 – 2 लाख रुपये फ्रैंचाइज़ी के मालिक द्वारा निवेश किए जाने वाले पान कैफे के अंदरूनी हिस्सों को डिजाइन करने की अनुमानित लागत होगी। यह आउटलेट के आकार पर निर्भर करता है।
Total Cost :- Around Rs. 4 Lakhs To 5 Lakhs
मस्त बनारसी पान फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Land For Mast Banarasi Paan Cafe Franchise :- इसके अन्दर ज्यादा स्पेस की जरुरत नही पड़ती है इसमें आपके कैफ़े के निर्भर करता है की कितना बड़ा है या कितना छोटा कैफ़े है |
- Shop :- 100 Square Feet To 200 Square Feet
मस्त बनारसी पान फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज
Document For Mast Banarasi Paan Cafe Franchise Hindi
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
- FSSAI
- Shop Act
मस्त बनारसी पान फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे करे
How To Apply For Mast Banarasi Paan Cafe Franchise :- यदि Mast Banarasi Paan Cafe फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Mast Banarasi Paan Cafe की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. Home Page पर एक फॉर्म मिलेगा
3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
मस्त बनारसी पान फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin Mast Banarasi Paan Cafe Franchise Hindi :- Mast Banarasi Paan Cafe फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट sale करती ती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन कमीशन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब Franchise दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है
Returns on the Investment
- High rate of return on low investment
- Complete return on investment within a period of 10 – 12 months.
जींस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें
Mast Banarasi Paan Cafe Franchise Company Offer
- सामग्री और स्टाफिंग सहायता
- Predefined मेनू
- पान के नए फ्लेवर का नियमित अनुसंधान और विकास
- स्टाफ और सामग्री के लिए बैकअप समर्थन
- अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर सोशल मीडिया का प्रचार
- कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन इवेंट और शादी की बुकिंग
- फ्रैंचाइज़ी के मालिक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों की सहायता के लिए मार्केटिंग मैनेजर द्वारा नियमित दौरा।
Mast Banarasi Paan Cafe Business starter kit includes
- Raw Material
- Packing Material
- Operational equipment and machinery
- FSSAI license
- Billing software which is chargeable
- Staff/ Training
- Marketing Support
- Crockery items
- Containers
- Standard Operating Procedural training
मस्त बनारसी पान फ्रैंचाइज़ी के लिए क्यों चुना
- हम 100% तंबाकू मुक्त पान परोसते हैं
- कम निवेश में व्यवसाय शुरू करना और संचालन करना आसान है।
- यह प्राकृतिक अवयवों के साथ सुरक्षित और स्वास्थ्यकर पान है।
- मस्त बनारसी पान द्वारा अधिकृत प्रत्येक आउटलेट पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पान बनाने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर्मचारी उपलब्ध कराता है।
- 100% शाकाहारी, प्राकृतिक पान सामग्री के साथ सुरक्षित
- अत्यधिक लाभ मार्जिन के साथ कम निवेश
- सभी आयु समूहों के लिए सुरक्षित।
- मस्त बनारसी पान के कैफे में प्रवेश करने और स्वादिष्ट पान की विभिन्न किस्मों का आनंद लेने के लिए महिलाओं और लड़कियों के लिए सुविधाजनक और मिलनसार स्थान।
Mast Banarasi Paan Franchise Contact Number
Plot no -2, 1st Floor, Swaroop Park, Near Shyam park Metro Station, Pillar No- 267, Lajpat Nagar, Ghaziabad, Uttar Pradesh, Pin- 201005
- Phone:+91-9821133481
- Email: contact@mastbanarasipaan.com
- Website www.mastbanarasipaan.com
Mast Banarasi Paan Cafe Franchise Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको ये Mast Banarasi Paan Franchise in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये Mast Banarasi Paan Franchise profitable