Last updated on December 4th, 2023 at 05:03 pm
पान अरोमा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Paan Aroma Franchise Hindi
Paan Aroma एक इंडियन पान कंपनी है यह कंपनी Banarasi Paan की No 1. Retail chain है जो इंडिया कौने कौने में Banarasi Paan पंहुचाना चाहती है और कंपनी अपने कस्टमर को पान के 100+ Flavours प्रोवाइड करती है कंपनी पूरी तरह से तंबाकू और निकोटीन मुक्त “पान प्रोवाइड करती है
इंडिया के अन्दर कंपनी 100 + आउटलेट्स है जंहा से कस्टमर को अच्छी क्वालिटी का पान प्रोवाइड किया जाते है और कंपनी धीरे धीरे अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और अपने नये नये आउटलेट्स ओपन कर रही है जिसके* लिए कंपनी फ्रैंचाइज़ी दे रही है तो कोई भी person अपनी पान की शॉप ओपन करना चाहता है तो Paan Aroma Franchise ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकता है |
पान अरोमा फ्रेंचाइजी क्या है ?
Paan Aroma Franchise in India Hindi :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Franchise कहते है इसी तरह Paan Aroma भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है
Paan Aroma दो प्रकार से फ्रैंचाइज़ी देती है क्योकि कुछ लोग ज्यादा बजट के साथ ज्यादा रिस्क लेते है और कुछ कम बजट के साथ बिज़नस करते है और कम रिस्क लेते है तो दोनों के लिए अलग अलग फ्रैंचाइज़ी मॉडल है जैसे एक FOFO मॉडल (FRANCHISE OWNED FRANCHISE OPERATED) और दूसरा FOCO मॉडल इन दोनों मॉडल के हिसाब से कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है |
स्पीड-फोर्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
पान अरोमा फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी चीजे
Paan Aroma Franchise Requirement :- यदि कोई भी Paan Aroma फ्रेंचाइजी लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
- Documentation required : –
- फ्रेंचाइजी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement : –Paan Aroma फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 2 या 5 worker की जरुरत पड़ती है Business ideas hindi
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और येवाले चाय फ्रेंचाइजी के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
कैस्ट्रोल बाइक पॉइंट फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
पान अरोमा फ्रैंचाइज़ी के लिए निवेश
Investment Required For Paan Aroma Franchise :- यदि कोई भी Paan Aroma की Franchise लेना चाहता है तो इसके लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और लागत और लोकेशन के उपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन की बात करे तो जमीन खुद की है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी और लोकेशन की बात करे तो यदि किसी सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करते है तो वंहा जमीन ज्यादा महंगी मिलेगी और किराया भी ज्यादा देना पड़ेगा
तो ये दो चीजे लागत को कम या ज्यादा कर सकती है इनके साथ कंपनी Brand Security या Security fees भी लागत को प्रभावित करती है और एजेंसी के अन्दर सभी चीजो के लिए अलग cost होती है जैसे :-
Fixed Investment :-
- Per Unit Sales Fee :- 2.5 Lakhs
- Basic Franchises Fee :- 1 Lakhs
- Starter Kit :- 1.5 Lakhs
Total Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To 7 Lakhs
पान अरोमा फ्रैंचाइज़ी के लिए Area Requirement
Investment Required For Paan Aroma Franchise :- यदि Paan Aroma Franchise लेते है इसके अन्दर जमीन बहुत अच्छी लोकेशन और कंपनी के According होनी चाहिए company बहुत ज्यादा जमीन की डिमांड नही करती है जैसे ;
- 60 से 120 वर्ग फुट
पान अरोमा फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज
Document For Paan Aroma Franchise Hindi
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
- FSSAI
- Shop Act
पान अरोमा फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे करे
How To Apply For Paan Aroma Franchise :- यदि Paan Aroma फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Paan Aroma की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. होमपेज पर contact के आप्शन के ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
3. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और सबमिट करे
4. फिर कंपनी कुछ दिन के बाद कांटेक्ट कर लेगी |
पान अरोमा फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
इस कंपनी द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी के अन्दर कमीशन सर्विसेज के हिसाब से देती है तो आपको लाभ के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आपको हम इनका टोल फ्री नंबर निचे दे रहे है कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है
Paan Aroma franchise Contact information
Address:
S-3 A Shalimar Garden Extension-2, SM World Mall Near Central Bank of India, Ghaziabad, Uttar Pradesh – 201005.
Contact Number
+91-88603-48393, +91-81780-05599.
Paan Aroma franchise Company Support
- Staffing Support.
- Material Support
- Operational Support
- Online Marketing Support
- Offline Marketing Support
- New Flavors Launching & Training Support
- Regular Visit of Business Development Manager
- A Standard Operating Program for Franchise Partner.
- Logistic Support
- Proper Business Guideline Support.
Paan Aroma Franchise Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको ये Paan Aroma Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये Paan Aroma franchise profitable