Earn Money

MPL से पैसे कैसे कमाए MPL Se Paise Kaise Kamaye

MPL से पैसे कैसे कमाए MPL Se Paise Kaise Kamaye

मोबाइल प्रीमियर लीग (जिसे एमपीएल के रूप में भी जाना जाता है) भारत में स्थित एक मोबाइल ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है  यह बैंगलोर स्थित गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है और इस app से ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमा सकते है यह सितंबर 2018 में लॉन्च को की गयी थी और 2022 तक ऐप के 60 मिलियन से अधिक यूजर है mpl se jyada paise kaise kamaye

पैसे बचाने के 10 आसान तरीके Best Money Saving Tips In Hindi

और बहुत बरी देखा है तो  MPL App को Indian Cricket Team के कप्तान Virat Kohli खुद Promote करते दिखाई देते है  इसलिए यह app इतनी ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है और बहुत से लोग अपने Smartphone  से ऑनलाइन गेम खेल कर इस App से लाखो रुपये कमा रहे है इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप MPL Se Paise कमा सकते है | आईपीएल में लाखो कैसे कमाए 2022

MPL App क्या है?

Snack Video App से पैसे कैसे कमाए Snack Video App Se Paise Kaise Kmaye

Mobile Premier League या फिर MPL एक इंडियन Gaming Application है यह ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है इस App में  आपको Fantasy games भी खेलने  को मिलते है जिस से आप इसमें अपनी टीम बनाकर गेम खेल सकते है

आज बहुत से लोग इस APP से लाखो रुपये कमा रहे है इस APP की बहुत सी खास बात है जैसे  MPL App में आप अपना खुद का Channel भी खोल सकते है उसके लिए आपके 1000 followers होने चाहिए। आप इस App से Live Video और Live Audio से भी पैसे कमा सकते है। MPL Se Paise Kaise Kamaye

एमपीएल App को डाउनलोड कैसे करे? MPL Se Paise Kaise Kamaye

MPL App को आप Google PlayStore से डाउनलोड नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको MPL की ऑफिसियल वेबसाइट  को विजिट करना होगा। या फिर आप निचे दी गयी लिंक से भी इसे डाउनलोड कर सकते है। ड्रीम 11 से लाखो कैसे कमाए 2022

एमपीएल App पर Account कैसे बनाये?

R Network क्या है R Network Join कैसे करे R Network Details Hindi 

1. सबसे पहले आपको MPL App को डाउनलोड करे

2. MPL App डाउनलोड होने के बाद App ओपन करते ही आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर से Verify करवाए |

3. मोबाइल नंबर Verify होने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमे आपको Fruit Crop नाम का एक Game खेलने को मिलेगा।  इस गेम को खेले |

4. इस गेम को खेलकर आप अच्छे पैसे कमा सकते  है

5. Game खलने के बाद अपनी  प्रोफाइल complete करे

6. Bonus Cash  से आप खेल सकते है |

7. अब आपका MPL fully activate हो जाएगा.

8. इसके बाद में आपको कोई भी टूर्नामेंट को सेलेक्ट करना है और इसके बाद में आपको MPL Token की मदद से Play करना है.

9. जब उस टूर्नामेंट की समय सीमा समाप्त हो जाती है तो सबसे ज्यादा high score करने वाले को उस टूर्नामेंट का फाइनल इनाम Cash prize दिया जाता है mpl se jyada paise kaise kamaye

Mx Takatak से पैसे कैसे कमाए MX Takatak App Se Paisa Kaise Kamaye 2022

MPL से पैसे कैसे कमाए MPL Se Paise Kaise Kamaye

इस APP के अन्दर ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते है  इस App में कई तरह के गेम खेल सकते है जैसे Archery, बबल शूटर, chess, लूडो, 2048, WCC, carrom, फ्रूट चोप, Poker, Rummy, रन आउट , पूल, Race wars, Quiz, etc।

इसमें से कुछ गेम फ्री होते है लेकिन कुछ  गेम के लिए पैसे देने पड़ते है तभी खेल सकते है और MPL के अन्दर पैसे ऐड वॉलेट के अन्दर कर सकता है पैसे ऐड के लिए आप Paytm wallet, Phonepay, Amazon pay, UPI, Debit/Credit card या फिर Net banking का इस्तेमाल कर सकते है।

और इसमें Fantasy गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है जैसे  Dream11 में गेम खेलते है वैसे ही इसमें भी अपनी टीम बनाकर  Fantasy game खेलने को मिलता है और आप लाखो रुपये कमा सकते है इसमें आप Cricket, Football, Basketball, Baseball जैसे गेम के contest ज्वाइन कर सकते है और अपने मन पसंद गेम खेलकर पैसे कमा सकते है | एमपीएल Se Paise Kaise Kamaye

R Network क्या है R Network Join कैसे करे R Network Details Hindi 

Referral link को शेयर करके पैसे कैसे कमाए

इस APP के लिंक refer करके भी पैसे कमा सकते है यदि आप किसी दोस्त को लिंक शेयर करते है और दोस्त APP को डाउनलोड कर लेता है तो  आपको 75 रुपए मिलते है। ड्रीम 11 से लाखो कैसे कमाए 2022

Live Video और Live Audio से पैसे कमाए

MPL App पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे इसमें आपके 1000 Followers हो जाने के बाद आप Live Audio कर सकते है जिस से आप अपने followers के साथ Live बात कर सकते है। इसमें आपके Followers आपको Tokens और Gifts के रूप में Cash भेजते है। एक follower आपको 100 Tokens और Rs50 रुपये cash भेज सकता है।

और यदि आपके 5000 Followers है तो Live Video कर सकते है इसमें ज्यादा फोल्लोवेर्स होने के कारण आप ज्यादा Tokens और Cash कमा सकते है  एमपीएल Se Paise Kaise Kamaye

MPL App से पैसे कैसे निकाले ?

यदि कोई भी भी person यदि ऐसे MPL App से पैसे कमाना चाहता है तो मन में यह सवाल जरुर आता है की इसमें से पैसे कैसे निकालेंगे तो आपको बता दे की इसमें से पैसे निकलने के लिए  KYC complete करना पड़ता है।

KYC complete करने के लिए आपके पास एक Valid Id चाहिए होता है जैसे Aadhar card, Voter Id, Passport, Driving license, Pan card, etc. इन में से एक document की फोटो आपको अपलोड करनी होती है फिर KYC complete करने के बाद जितनी अमाउंट निकालनी है वो अमाउंट आप अपने अकाउंट में निकाल  सकते है  और आप आप चाहे तो UPI की मदद से किसी Digital Wallet में अपने पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए Instagram Se Paise Kaise Kamaye

यदि आपको यह MPL App  Me Paise Kaise Kamaye Hindi  in India की जानकारी पसंद  आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | MPL Se Paise Kaise Kamaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading