Last updated on November 11th, 2023 at 07:12 pm
एसबीआई बैंक ट्रैक्टर लोन कैसे ले SBI Bank Stree Shakti Tractor Loan Hindi
sbi tractor loan yojana 2022|| sbi tractor loan interest rate 2022 || tractor loan subsidy || sbi tractor loan 2022 || sbi tractor loan emi calculator || tractor loan subsidy2022 || tractor loan interest rate all bank || mahindra finance tractor loan interest rate || sbi ट्रैक्टर ऋण योजना 2022 || sbi ट्रैक्टर ऋण ब्याज दर 2022 || ट्रैक्टर लोन सब्सिडी || sbi ट्रैक्टर ऋण 2022 || sbi ट्रैक्टर ऋण ईएमआई कैलकुलेटर || ट्रैक्टर ऋण सब्सिडी 2022 || ट्रैक्टर ऋण ब्याज दर सभी बैंक || महिंद्रा फाइनेंस ट्रैक्टर ऋण ब्याज दर ||
SBI से कार लोन कैसे ले SBI Car Loan Details In Hindi
SBI Bank Tractor Loan Hindi :- SBI के बारे में तो आज सभी जानते है क्योंकि इंडिया के अंदर बहुत कम person ऐसे है जिनके SBI के अंदर अकाउंट नही है यह इंडिया के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक है और यह बैंक अपने कस्टमर को बहुत सी प्रकार की बैंकिंग सर्विस देता है जैसे ; सेविंग अकाउंट ,loan ,इन्सुरांस ,ट्रेडिंग अकाउंट ऐसी बहुत सी प्रकार की सुविधा इस बैंक द्वारा दी जाती है और यह बैंक बहुत से प्रकार के loan भी प्रोवाइड करता है जैसे ,होम loan ,बिज़नेस loan ,कार loan ,आदि और अच्छे इंटरेस्ट रेट पर यह सुविधा प्रोवाइड करता है
और बैंक द्वारा ट्रैक्टर के लिए लोन दिया जाता है एसबीआई के इस लोन को स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन (SSTL) का नाम दिया गया है स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन (SSTL) के तहत कोई भी महिला किसान सस्ते ब्याज पर लोन लेकर ट्रेक्टर खरीद सकती है और शक्ति ट्रैक्टर लोन की मदद से ट्रैक्टर, हल जैसे अन्य उपकरणों की खरीदारी के लिए भी लोन लिया जा सकता है |
ये भी देखे :- एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन कैसे ले
एसबीआई स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन (SSTL) क्या है ?
एसबीआई होम लोन कैसे ले SBI Home Loan Process Hindi
SBI Bank Tractor Loan Hindi :- स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन के तहत कोई भी महिला किसान सस्ते ब्याज डॉ पर लोन लेकर ट्रेक्टर ले सकती है लेकिन एसबीआई स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन लेने के लिए आपकी वार्षिक आय कम से कम 1.5 लाख रुपये होनी चाहिए
और लोन लेकर ट्रैक्टर और इस से सबंधित कोई भी उपकरण खरीद सकते है एसबीआई ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और वित्तीय समावेशन से महिलाओं को जोडने हेतु एक अनोखी पहल की है, वह है:- स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन जिसमें लोन आवेदन कर्ता महिला हो या सह आवेदन कर्ता के रूप में एक महिला हो।
एलआईसी होम लोन कैसे ले LIC HFL Home Loan Detail Hindi
एसबीआई स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन की विशेषताएं:-
SBI Bank Tractor Loan Feature :-
- स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन बंधक मुक्त Mortgage Free लोन है
- इसमें सबसे कम ब्याज दर है
- इसके अन्दर लोन पास की प्रोसेस बहुत आसान है इसमें तीन दिनों में ट्रैक्टर का लोन स्वीकृत मिल जाती है
- इस लोन का मासिक भुगतान कर सकते है
- बिना सिक्यूरिटी लोन ले सकते है
- ट्रैक्टर के मूल राशि व कर का 75 प्रतिशत तक लोन होगा
- ट्रैक्टर का अन्य सहायक उपकरणों की खर्च राशि पर 50 प्रतिशत तक लोन
- 11.20 ब्याज दर प्रतिवर्ष
- 1 माह की छूट के साथ भुगतान अवधि 36 माह
एचडीएफसी होम लोन कैसे ले HDFC Home Loan Process Hindi
एसबीआई स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन के लिए पात्रता
Eligibility for SBI Stree Shakti Tractor Loan :-
- भारतीय स्टेट बैंक से SSTL लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन लेने के लिए आपके पास कम से कम दो एकड़ ज़मीन होनी चाहिए |
- लोन लेने वाला या सह लोन लेने वाला एक महिला होनी चाहिए।
- Loan लेने वाले की न्यूनतम वार्षिक आय 1,50,000/- रु0 (सभी साधनों से) होनी चाहिए।
- लोन लेने आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए |
एसबीआई स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
Documents For SBI Bank Tractor Loan :-
- पूर्ण भरा आवेदन पत्र
- वर्तमान की 3 पास्टपोट साइज की फोटो (आवदेन कर्ता या कर्ताओं की)
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट)
- निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट)
- आय प्रमाण पत्र (राजस्व अधिकारी द्वारा प्रमाणित)
- भूमि के दस्तावेज प्रमाण पत्र
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे करे SBI Poultry Loan Scheme Hindi 2022
- ट्रैक्टर के मूल्य का डीलर द्वारा दिया गया कोटेशन
- लोन देने के समयः- 6 बाद की दिनांको के चेक
- Loan लेने के बाद ट्रैक्टर की खरीद के मूल बिल
- लोन के बीमा की प्रति
एसबीआई स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन के लिए आवेदन कैसे करे
Online Apply for Stree Shakti Tractor Loan :- यदि आप एसबीआई बैंक ट्रैक्टर लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसके लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
Apply Now :- Click Here
SSTL के तहत ट्रैक्टर लोन की कितनी राशि मिल सकती है
एसबीआई से SSTL के माध्यम से अधिकतम 4.25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है या फिर एसबीआई के SSTL में आपको ट्रैक्टर के मूल्य का 85% तक लोन मिल सकता है लेकिन लोन तभी मिलेगा जन आवेदक पात्र हो और सभी दस्तावेज हो |
स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन की ब्याज दर
एसबीआई के लिए मछली पालन के लिए लोन कैसे ले SBI Fisheries Loan Scheme Hindi
Stree Shakti Tractor Loan intrest rate:- स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन के तहत ब्याज डॉ की बात करे तो बेस रेट 9.30 फीसदी है. इस हिसाब से आपको 11 फीसदी पर स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन मिल सकता है लेकिन एसबीआई से अगर आप जमीन गिरवी रखकर आप SBI Bank Tractor Loan (SSTL) लेते है तो 1.5% अधिक ब्याज देना पड़ता है इस समय एसबीआई का बेस रेट 9.30 फीसदी है. इस हिसाब से आपको 10.80 फीसदी पर स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन मिल सकता है.
SBI Bank Tractor Loan वापिस करने की अवधि
यदि SBI Bank Tractor Loan कुछ चीज गिरवी रख के लेते है तो लोन चुकाने के लिए 48 महीने का समय मिलता है और जमीन गिरवी रखे बिना स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन लेना चाहते हैं तो आपको यह कर्ज 36 महीने में वापस करना होगा और लोन की सबसे अच्छी बात ट्रैक्टर लेने के बाद आपको एक महीने का समय ग्रेस पीरियड मिलता है इसका मतलब एक महीने तक लोन की क़िस्त नही चुकानी है |
भारतीय स्टेट बैंक Stree Shakti Tractor Loan कस्टमर केयर
Stree Shakti Tractor Loan Customer Care :- आप SBI बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800 11 2211(टोल फ्री नंबर) पर कॉल कर सकते हैं।आप निम्नलिखित
नंबरों पर कॉल कर सकते हैं: SBI Bank Car Loan Calculator
पीएनबी पोल्ट्री फार्म लोन कैसे ले PNB Poultry Farm Loan Scheme 2022
Call us
Toll free number: 1800 11 2211
1800 425 3800
Toll number: 080-26599990
Text us
Unhappy with services: SMS UNHAPPY to 8008 20 20 20
Missed call Banking @ SBI QUICK
Write to us
Customer Service Department
State Bank of India
State Bank Bhavan, 16th Floor
Madam Cama Road,
Mumbai 400 021
Tel: 022-22029456
Fax: 022 22742431
पीएनबी किसान क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम PNB Kisan Credit Card Loan Scheme 2022
यदि आपको यह Stree Shakti Tractor Loan 2022 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |