Business

डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण 2024 CSC Digital Seva Online Registration 2024

डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण 2024 CSC Center Registration 2024

Digital CSC Seva Kendra Registration | CSC Digital Seva Online Registration | सामान्य सेवा केंद्र डिजिटल सर्विस पोर्टल | कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोलें | CSC VLE Apply Online | CSC ID Registration

CSC का पूरा नाम common service center है ये एक डिजिटल सर्विसेज सेण्टर है इस सेण्टर पर बहुत सी सर्विसेज प्रोवाइड की जाती है जैसे ; कृषि ,स्वास्थ्य, मनोरंजन , शिक्षा ,बैंकिंग और वित्तीय सर्विसेज आदि और  common service center पर बहुत से काम किये जाते है जैसे ; पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिल पेमेंट, रिचार्ज, किसी भी प्रकार के बिमा, जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र, E- District के सेवाओ को प्रदान करना, आदि

और अन्य कई तरह के सरकारी काम किये जाते है कॉमन सर्विस सेंटर किसी भी रेजिस्ट्रेड विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर द्वारा चलाया जाता है ये सर्विसेज सेण्टर E-governance services को लोग तक पंहुचाने के लिए शुरु किये गये है ये सर्विसेज सेण्टर चलने के लिए ID लेनी पड़ती है तभी CSC Seva Kendra शुरु कर सकते है इस आर्टिकल में CSC Digital Seva Online Registration 2021 के बारे में विस्तार से बतायेंगे | CSC Center Registration 2021

Table of Contents

डिजिटल सेवा केंद्र के कार्य

  1. पासपोर्ट
  2. पैन कार्ड
  3. आधार कार्ड
  4. बिल पेमेंट
  5. रिचार्ज
  6. किसी भी प्रकार के बिमा
  7. जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र
  8. E- District के सेवाओ को प्रदान करना

विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर (VLE) कैसे बने

डिजिटल सेवा केंद्र के लिए कोई person यदि VLE बनाना चाहता ई तो उसके लिए कुछ जरुरी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे ;

  1. 18 वर्ष से ज्यादा का  उम्र होना चाहिए।
  2. एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  4. पैन कार्ड होना चाहिए।
  5. VLE होने के लिए पैन कार्ड होने चाहिए।
  6. VLE होने के लिए शैक्षिक योग्यता के रूप में स्किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होने चाहिए।
  7.  कंप्यूटर शैक्षिक योग्यता में कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
  8. आप के center का अन्दर और बहार की दोनों photo होना चाहिए। CSC Center Registration 2021

विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर (VLE) के लिए जरुरी उपकरण

  1. कम से कम 2 कंप्यूटर जिसमे 500 GB हार्ड डिस्क तथा 1 GB RAM होना चाहिए।
  2. CD/DVD ड्राइव।
  3. लाइसेंस युक्त Windows Xp service pack 2 या इससे ऊपर का Oprating system होना चाहिए।
  4. प्रिंटर /कलर और Black & White  होना चाहिए।
  5. Web camera तथा डिजिटल कैमरा होना चाहिए।
  6. पेन ड्राइव होना चाहिए।
  7. 4 घंटे का बैटरी बैकअप हों चाहिए।
  8. स्कैनर।
  9. इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 128KBPS का इन्टरनेट स्पीड होना चाहिए।

डिजिटल सेवा केंद्र लेने के लिए शुल्क

यदि कोई भी Common service center लेना चाहते है तो ये बिलकुल फ्री में मिलता है लेकिन उपकरण के लिए खर्चा करना पड़ता है

Common Service Center के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

 CSC Digital Seva Online Registration 2021 :- कॉमन सर्विस सेंटर  खोलने के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थी की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए CSC Centre Registration की प्रक्रिया को ऑनलाइन पर दिया गया है  यह  CSC Digital Seva सेंटर भारत के हर राज्य में चल रहे है और स्वास्थ्य ,उपयोगिता भुगतान ,शिक्षा ,कृषि तथा वित्तीय सेवाओं ,बी 2 सी सेवाओं ,जी 2 सी सेवाओं आदि क्षेत्र में सर्विसेज प्रदान कर रहे है CSC ऑनलाइन Registration के लिए कोई फीस नहीं है | CSC Center Registration 2021

 

TEC Certificate Number :- सबसे पहले TEC नंबर लेना पड़ता है उसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है एक TEC प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी टीएससी सर्टिफिकेट ऑनलाइन परीक्षा के 3 से 4 दिन बाद उपलब्ध होगा  | CSC Center Registration 2021

सीएससी शिक्षा

  • लर्न इंग्लिश
  • Nielit facilation Center
  • टैली Certified Programme
  • टैली कौशल प्रमाण पत्र
  • CSC Olympiad
  • इंट्रोडक्शन to GST
  • CSC एकेडमी
  • NDLM
  • साइबरग्राम योजना
  • नाबार्ड वित्तीय लिट्रेसी प्रोग्राम
  • लीगल लिट्रेसी प्रोग्राम
  • CSC Topper Service
  • स्कील सेंटर
  • CSC BCC Course

सीएससी फाइनैंशल सर्विसेज

  • CSC ग्रामीण ई स्टोर
  • डिजिटल फाइनेंस Inclusion, Awareness & Access
  • स्किल डेवलपमेंट
  • CSC as A GST सुविधा प्रोवाइडर
  • बैंकिंग – Rd , Fd , Money ट्रांसफर, Ekyc
  • इंश्योरेंस सर्विस
  • पेंशन सेवाएं
  • प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना (PMFBY)
  • CSC VlE बाजार – Rural E-Commerce Venture

कस्टमर सर्विस सीएससी

  • मोबाइल रिचार्ज
  • D2H रिचार्ज
  • मोबाइल बिल पेयमेंट
  • CSC रजिस्ट्रेशन स्टेटस
  • सीएससी सर्विस राज्यवार
  • महात्मा गाँधी सेवा केंद्र परियोजना
  • All-State SHG List with SHG ID
  • लोहिया स्वच्छ बोहार अभियान
  • बिहार शौचालय ऑफलाइन फॉर्म
  • बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकारी अधिनियम

सीएससी यूआईडीएआई सर्विसेज

  • नया आधार रजिस्ट्रेशन (State and District Office Only)
  • आधार प्रिंट
  • मोबाइल नंबर प्रिंट
  • निवास पता चेंज
  • ईमेल अपडेट
  • आधार अपडेट और करेक्शन
  • सी एस सी एग्रीकल्चर सर्विसेज
  • CSC Pm किसान बैंक अकाउंट अपडेट फॉर्म डाउनलोड
  • CSC Pm Kisan Correction Edit Aadhaar Card Details
  • पीएम किसान न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन
  • पीएम किसान बेनिफिशरी स्टेटस
  • pm किसान लिस्ट
  • अप्लाई CSC सेंटर ऑनलाइन 2020

सीएससी बैंकिंग सर्विसेज

  • मानधन पोर्टल
  • आईसीआईसीआई बैंक बीसी
  • एक्सिस बैंक बीसी
  • CSC Digipay Aadhaar Atm Latest Version
  • NPS
  • CSC शुभलाभ खाता प्लान NPS सर्विस
  • न्यू अकाउंटिंग ओपनिंग
  • csc बैंक बीसी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
  • Rap Exam Modules Hindi and English Download

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पोर्टल

  • आधार UCL रजिस्ट्रेशन 2020
  • कार लोन
  • क्रेडिट कार्ड
  • एचडीएफसी लोन बीसी
  • एसबीआई बैंक बीसी
  • सीएससी डिजिटल सेवा सर्विस
  • डिस्ट्रिक मैनेजर मोबाइल नंबर
  • CSC लोकेटर
  • VlE CSC प्रोफाइल अपडेट
  • CSC सर्टिफिकेट डाउनलोड
  • डिजिटल सेवा पोर्टल सीएससी
  • सीएससी इंश्योरेंस सर्विस
  • लोन सर्विस CSC
  • CSC इकनॉमिक Census Services
  • CSC बैंकिंग पोर्टल/बैंक बीसी

सीएससी हेल्प सर्विसेज

  • हेल्थ होम्यो
  • TeleMedicine – TeleHealth Consultations
  • Tele-Medicine Remote Diagnostic Kit- Control H
  • थायरोकेयर
  • CSC डायग्नोस्टिक सेण्टर
  • प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर स्कीम
  • जीवा आयुर्वेदिक स्कीम
  • CSC रजिस्ट्रेशन स्टेटस
  • 3 Nehtra Kits

 New CSC ID Registration

डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक कम से कम 10 वी पास होना चाहिए कोई भी व्यक्ति कॉमन सर्विस सेंटर के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

CSC Centre ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पात्रता या जरुरी दस्तावेज CSC Center Registration 2021

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए
  • आपके पास एक वैध नंबर होना चाहिए
  • मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शेक्षित योग्यता के दस्तावेज़
  • न्यूनतम 10 पास की मार्कशीट
  • पते का प्रमाण
  • पेन कार्ड की कॉपी
  • CSC केंद्र की तस्वीर

जन सेवा केंद्र पंजीकरण 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

यदि CSC Digital Seva के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |

1. सबसे पहले CSC CENTRE की official Website पर जाना होगा Official Website  पर जाये |

2. होम पेज पर आपको New VLE Registration पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा |

3. फिर एक फॉर्म खुलेगा उसके अन्दर सभी डिटेल भरे जैसे :  नाम ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड आदि

4. सभी डिटेल भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करे फिर एक न्य पेज खुलेगा वंहा कियोस्क टैब पर क्लिक करें फिर कुछ डिटेल पूछी जाएगी जैसे जैसे नाम ,पता, बैंक खाता,शिक्षा दस्तावेज़ आदि

5. फिर डिटेल भरने के बाद next बटन पर क्लिक करे |

6. उसके बाद बैंकिंग डिटेल भरे जैसे खाता धारक का नाम, आईएफएससी कोड,शाखा का नाम आदि

7. फिर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करे जैसे ;पेन कार्ड ,आधार कार्ड ,बैंक खाता पासबुक ,और सीएससी आदि फिर next पर क्लिक करे |

8. इस पेज पर फिर आवेदक को बुनियादी सुविधाओं का विवरण भरे और पूरा फॉर्म चेक करे और सबमिट करे | CSC Center Registration 2021

9. आवेदन पत्र के अंतिम रूप से जमा करने के बाद उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान प्रदान की गयी ईमेल आईडी पर आवेदन पत्र के बारे में एक पावली ईमेल प्राप्त होगा |

सीएससी केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (CSC Centre) स्टेटस कैसे चेक करे

 

1. सबसे पहले CSC CENTRE की official Website पर जाना होगा Official Website  पर जाये |

2. होम पेज पर आपको Application Status पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा |

3. फिर नया पेज ओपन होगा वंहा कुछ डिटेल भरे |

4. इसके बाद कैप्चा कोड भरना होगा फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने आवेदन स्टेटस आ जायेगा और आप अपना नाम जांच सकते है |

CSC Portal  पर लॉगिन कैसे करे ? CSC Center Registration 2021

 

1. सबसे पहले CSC CENTRE की official Website पर जाना होगा Official Website  पर जाये |

2. होम पेज पर आपको  लॉगिन पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. इस फॉर्म में यूजरनाम और पासवर्ड डालना होगा | फिर आपको Sign in के बटन पर क्लिक करना होगा |

4. बटन पर क्लिक करने के बाद आपका लॉगिन हो जायेगा और आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जिस पर आपको सीएससी  केंद्र में प्रदान की जाने वाली सारी सर्विसेज आ जायेगा |

TEC नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

1. सबसे पहले  टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |

2.  होम पेज पर आपको Public User के नीचे रजिस्टर का ऑप्शन दिखाई देगा उसके उपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन करे |

3. इस फॉर्म के अन्दर पूरी डिटेल भरे जैसे नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट , एड्रेस आदि |

4. सभी डिटेल भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करे और फिर आपको ऑनलाइन 1479 शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान  डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि के माध्यम से संसाधित किया जाएगा।

5. अब आपको एक यूजर आईडी मिलेगी। आपका पासवर्ड मोबाइल नंबर होगा। अब आपको यूजर ID और Password का उपयोग कर लॉग इन करना होगा। अब सीखने के लिए Learning Page जाएं और सभी मॉड्यूल का अध्ययन करें।

6. मॉड्यूल पूरा करने के बाद परीक्षा पर क्लिक करें। सभी परीक्षाओं को क्लियर करना होगा। परीक्षा पूरी करने के बाद आपको अपना सर्टिफिकेट नंबर मिलेगा।

CSC एप्लीकेशन रिप्रिंट करने की प्रोसेस

1. सबसे पहले CSC CENTRE की official Website पर जाना होगा Official Website  पर जाये |

2. होम पेज पर आपको रिप्रिंट एप्लीकेशन पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. फॉर्म के अन्दर एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा।

4. फिर एप्लीकेशन फॉर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

5. आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

यूआईडी टोकन अपडेट करने की प्रक्रिया

1. सबसे पहले CSC CENTRE की official Website पर जाना होगा Official Website  पर जाये |

2. होम पेज पर आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे फिर एक नया पेज ओपन होगा

3. नये पेज पर अपडेट यूआईडी टोकन के लिंक पर क्लिक करना होगा |

4. अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको वीआईडी नंबर, सीएससी आईडी तथा कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा।

5. अब आप यूआईडी टोकन अपडेट कर सकते हैं।

CSC Centre Digital Seva Direct Links

सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगिन यहाँ क्लिक करे
आरएपी पास क्षेत्र के बिना बीमा सेवा यहाँ क्लिक करे
सीएससी आयुष्मान भारत पोर्टल लॉगिन यहाँ क्लिक करे
सीएससी इकनोमिक सेन्सस पोर्टल लॉगिन यहाँ क्लिक करे
सीएससी बैंकिंग पोर्टल लॉगिन यहाँ क्लिक करे
सीएससी जिला प्रबंधक संपर्क सूची यहाँ क्लिक करे
सीएससी लोकेटर यहाँ क्लिक करे
CSC वोटर आईडी कार्ड प्रिंट सेवा पंजीकरण यहाँ क्लिक करे
सीएससी आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग यहाँ क्लिक करे
सीएससी शख्सियत अद्यतन यहाँ क्लिक करे
प्रधानमंत्री किसान  नए किसानों का पंजीकरण यहाँ क्लिक करे
प्रधान मंत्री किसान  ने आधार कार्ड विवरण यहाँ क्लिक करे
पीएम किसान  लाभार्थी की स्थिति यहाँ क्लिक करे
CSC NEW VLE CERTIFICATE डाउनलोड करें यहाँ क्लिक करे
न्यू पीएम किसान किसान सूची यहाँ क्लिक करे
बिहार शौचालय ऑफ़लाइन प्रपत्र यहाँ क्लिक करे
लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान (LSBA) यहाँ क्लिक करे
 बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम यहाँ क्लिक करे
 महात्मा गांधी सेवा केंद्र परियोजना यहाँ क्लिक करे
सीएससी मानधन पोर्टल ((PMSYM, NPS, PMKMY ) यहाँ क्लिक करे

सीएससी डिजिटल सेवा महत्वपूर्ण लिंक्स

सर्विस का नाम पोर्टल लिंक
अरुणाचल प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट यहां क्लिक करें
वोटर कार्ड प्रिंट सर्विस यहां क्लिक करें
बैंकिंग/बैंक मित्र यहां क्लिक करें
गैस कनेक्शन यहां क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन फॉर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट यहां क्लिक करें
पैन कार्ड ईकेवाईसी सर्विस यहां क्लिक करें
इ पैन कार्ड सर्विस यहां क्लिक करें
किसान केसीसी योजना यहां क्लिक करें
ऑनलाइन सीएससी लॉगइन यहां क्लिक करें
हरियाणा एग्रीकल्चर सर्विस यहां क्लिक करें
गुड़गांव म्युनिसिपल कॉरपोरेशन सर्विस यहां क्लिक करें
एचडीएफसी फास्टैग सर्विस यहां क्लिक करें
एचडीएफसी एर्गो मोटर थर्ड पार्टी पी ओ एस यहां क्लिक करें
एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कार्ड रजिस्ट्रेशन यहां क्लिक करें
इलेक्ट्रिसिटी बिल यहां क्लिक करें
E-municipality सिटीजन सर्विस यहां क्लिक करें
साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल बेसिक ऑनलाइन कोर्स यहां क्लिक करें
डीबीटी फार्मर रजिस्ट्रेशन बिहार यहां क्लिक करें
चार धाम यात्रा उत्तराखंड यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ इलेक्शन कार्ड प्रिंट यहां क्लिक करें
सीएससी सेल्फ पेड कोर्स यहां क्लिक करें
सीएससी इंश्योरेंस खाता यहां क्लिक करें
सीएससी एकेडमिक ऑफ बोर्डिंग फॉर्म यहां क्लिक करें
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी यहां क्लिक करें
जन्म और मृत्यु का एप्लीकेशन यहां क्लिक करें
बेसिक कंप्यूटर कोर्स यहां क्लिक करें
आयुष्मान भारत योजना यहां क्लिक करें
अटल पेंशन योजना यहां क्लिक करें
Adhaar NSEIT Operator/supervisor exam यहां क्लिक करें
Watch IPL live and highlights app download यहां क्लिक करें
हिंदुस्तान बढ़ेगा जब तू पढ़ेगा Sonu Sood Scholarship Apply यहां क्लिक करें
CSC Grameen Matrimony -CSC Milan यहां क्लिक करें
वोटर आईडी लिस्ट डाउनलोड यहां क्लिक करें
सीएससी ग्रामीण नौकरी यहां क्लिक करें
सीएससी आंगनवाड़ी लाभार्थी डाटा एंट्री यहां क्लिक करें
सीएससी मोबाइल ऐप डिजिटल सेवा-सीएससी ई गवर्नेंस यहां क्लिक करें
सीएससी आईसीआईसीआई बैंक रजिस्ट्रेशन फॉर्म पीडीएफ यहां क्लिक करें
आधार यूसीएल रजिस्ट्रेशन 2020 यहां क्लिक करें
सीएससी शुभ लाभ एवं खाता प्लान और एनपीसी सर्विसेज फॉर्म बिहार यहां क्लिक करें
सीएससी बिहार टीम से सभी अधिकारियों को संपर्क लिस्ट यहां क्लिक करें
RAP एग्जाम मॉड्यूस हिंदी एंड इंग्लिश डाउनलोड यहां क्लिक करें
सीएससी मानधन पोर्टल यहां क्लिक करें
ऑल स्टेट एसएचजी ग्रुप लिस्ट एसएचजी आईडी यहां क्लिक करें
पीएम किसान बैंक अकाउंट अपडेट ऑनलाइन फॉर्म यहां क्लिक करें
डीजीपी लेटेस्ट अपडेट वर्जन डायरेक्ट डाउनलोड यहां क्लिक करें
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम यहां क्लिक करें
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान यहां क्लिक करें
बिहार शौचालय ऑफलाइन फॉर्म यहां क्लिक करें
न्यू पीएम किसान फार्मर लिस्ट यहां क्लिक करें
सीएससी न्यू वी एल ई सर्टिफिकेट डाउनलोड यहां क्लिक करें
पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट यहां क्लिक करें
पीएम किसान न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन यहां क्लिक करें
सीएससी प्रोफाइल अपडेट यहां क्लिक करें
सीएससी आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग यहां क्लिक करें
सीएससी वोटर आईडी कार्ड प्रिंटर सर्विस रजिस्ट्रेशन यहां क्लिक करें
सीएससी लोकेटर यहां क्लिक करें
महात्मा गांधी सेवा केंद्र परियोजना यहां क्लिक करें
सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कांटेक्ट लिस्ट यहां क्लिक करें
सीएससी बैंकिंग पोर्टल लॉगइन यहां क्लिक करें
सीएससी आयुष्मण भारत पोर्टल लॉगइन यहां क्लिक करें
इंश्योरेंस सर्विस विदाउट RAP पास रजिस्टर यहां क्लिक करें
डीजीपे आधार एटीएम यहां क्लिक करें
पासपोर्ट यहां क्लिक करें
सीएससी इलेक्ट्रिसिटी बिल कलेक्शन यहां क्लिक करें
सीएससी टैली लॉ यहां क्लिक करें
पैन कार्ड दस्तावेज अपलोड यहां क्लिक करें
पैन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन यहां क्लिक करें
सीएससी इलेक्शन सर्विस यहां क्लिक करें
सीएससी इकोनामिक सर्विसेज यहां क्लिक करें
डिजिटल सेवा पोर्टल यहां क्लिक करें
पीएम किसान एडिट आधार लिस्ट यहां क्लिक करें

CSC Digital Seva Online Registration 2024 Helpline Number

 

  •  फ्री नंबर 18001213468
  •  ईमेल आईडी helpdesk@csc.gov.in

यदि आपको यह CSC Digital Seva Online Registration 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading