Franchise

दिल्ली पब्लिक स्कूल फ्रेंचाइजी कैसे ले Delhi Public School (DPS) Franchise Kaise Le Business Hindi

दिल्ली पब्लिक स्कूल फ्रेंचाइजी कैसे ले Delhi Public School (DPS) Franchise Kaise Le Business Hindi

दिल्ली पब्लिक सोसाइटी स्कूल यह निजी स्वामित्व वाले सबसे प्रमुख और सबसे बड़े स्कूलों में से एक है। स्कूल की भारत के साथ-साथ विदेशों में भी शाखाएँ हैं। स्कूल ‘स्वयं से पहले सेवा’ के अपने नारे पर खरा उतरा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल एसोसिएशन अपने बैनर तले सभी संस्थानों का संचालन करता है। दिल्ली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का कुछ ऐसे स्कूलों से जुड़ाव है जो समाज में शामिल हैं।

पहला दिल्ली पब्लिक स्कूल 1949 में नई दिल्ली में मथुरा रोड पर खोला गया था। 1972 तक दिल्ली पब्लिक स्कूल की दूसरी शाखा आर.के. पुरम, दिल्ली। इसके बाद, एसोसिएशन ने देश भर में विस्तार करने का फैसला किया और आज, भारत में दिल्ली पब्लिक स्कूल की 150 से अधिक शाखाएँ हैं, जिनमें पटियाला, नवी मुंबई, फरीदाबाद, गुवाहाटी, हरिद्वार, भुवनेश्वर, कटक, रांची, राउरकेला, लखनऊ, मेरठ जैसे शहर शामिल हैं। आदि। एसोसिएशन की एक अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति भी है। संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, इंडोनेशिया, कतर, सऊदी अरब, घाना, कुवैत, आदि सहित विदेशों में 13 दिल्ली पब्लिक स्कूल हैं।

दिल्ली पब्लिक स्कूल फ्रेंचाइजी क्या है ?

What Is Delhi Public School Franchise Business Hindi :-  Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Franchise कहते है इसी तरह Delhi Public School भी अपनी ब्रांच  ओपन के लिए Franchise देती है तो कोई भी person यदि Delhi Public School फ्रेंचाइजी Hindi लेकर School करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है |

Delhi Public School Franchise के लिए जरुरी चीजे

Delhi Public School Franchise Requirement :- यदि कोई भी Delhi Public School Franchise  लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required : – दिल्ली पब्लिक स्कूल फ्रेंचाइजी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement  : – दिल्ली पब्लिक स्कूल फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम   10  या 50  helper की जरुरत पड़ती है Business ideas hindi
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है औरदिल्ली पब्लिक स्कूल फ्रेंचाइजी के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

Subway फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

Delhi Public School Franchise के लिए निवेश

Investment In Delhi Public School Franchise :-  इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो investment  फ्रैंचाइज़ी मॉडल और जमीन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और जमीन किराये पर ली जाये या जमीन खरीदी जयी तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और दूसरी बाद फ्रैंचाइज़ी मॉडल की तो अलग अलग मॉडल के हिसाब से अलग अल इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे :-

  • DPS Franchise fee = 35-40 lakhs

Total investment = Rs.1 Crore To Rs. 15 Crore  (यदि खुद की जमीन है तो )

Lassi Day Cafe Franchise Hindi 

चाय गर्म कैफ़े ​फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

दिल्ली पब्लिक स्कूल फ्रेंचाइजी के लिए  जमीन

Land For Delhi Public School Franchise :- इसके अन्दर जमीन School के लिए चाहिए और जितना बड़ा School ओपन किये जाता है उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और यदि छोटा School ओपन करते है तो कम जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Store  :- 5000 Square Feet To 10000 Square Feet 

ऑटोटेक ऑटोमोबाइल सर्विसेज सेण्टर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

दिल्ली पब्लिक स्कूल फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

 Documents  For Delhi Public School Franchise

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Grofers फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

दिल्ली पब्लिक स्कूल फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

How To Register Online For Delhi Public School Franchise :- यदिदिल्ली पब्लिक स्कूल फ्रेंचाइजी के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  कर सकते है इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |

1. सबसे पहले Delhi Public School की ऑफिसियल website पर जाये |

2.  Home पेज पर contact का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. फॉर्म को डाउनलोड करके फिर भरके सभी डाक्यूमेंट्स के साथ कंपनी को सेंड करे |

4. फिर कंपनी कुछ दिन के बाद कांटेक्ट करेगी |

डा. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

Delhi Public School Franchise Contact details

The Delhi Public School Society
F- Block, East of Kailash
New Delhi – 110065, India
Phone – +91 11 43126700, +91 11 26439858, +91 11 26223173
Fax – +91 11 26472002, +91 11 26288911
Official website of Delhi Public school – http://dpspvtltd.com, http://www.dpsfamily.org

यदि आपको यह Delhi Public School Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading