career

रिटेल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

रिटेल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is a Diploma Course in Retail Management ? Information related to its subjects , qualifications and fees

ग्राहकों के बेहतर अनुभव के बिना दुनिया की कोई भी कंपनी उन्नति नहीं कर सकती है अर्थात् ग्राहक फीडबैक/रिव्यु अनिवार्य है। बढ़ती आबादी के साथ तेजी से बढ़ती इकॉनमी ने तमाम क्षेत्रों में बढ़ोत्तरी प्रदान की है। आज छोटे से छोटे शहर से लेकर राजधानी तक कई सुपरमार्केट, मॉल, शॉपिंग सेंटर, सिनेमा हॉल, आदि तेजी से बढ़ रहे हैं

जिसके कारण इस क्षेत्र में करियर विकल्प भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यदि आप भी 12वीं के बाद रिटेल मैनेजमेंट का कोर्स करने में रूचि रखते है तो आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की आप कैसे रिटेल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

रिटेल मैनेजमेंट कोर्स क्या है? Retail Management Course Details

रिटेल मैनेजमेंट एक ऐसी प्रक्रिया है जो देश के विभिन्न स्टोर्स से ग्राहकों को उनके इस्तेमाल के लिए जरूरत की वस्तुएं खरीदने में मदद करती है। इस प्रक्रिया में ग्राहकों को रिटेल स्टोर में निमंत्रित करने से लेकर उनकी सारी जरुरी खरीददारी की सुविधा उपलब्ध करवाने से जुड़े अनेक कार्य शामिल होते हैं। इससे एक और फायदा यह है कि ग्राहक अपने समय की बचत अच्छे से कर लेता है क्यूंकि उसे अपने सारे ज़रूरत का सामान एक स्टोर से ही उपलब्ध हो जाता है।

रिटेल मैनेजमेंट कोर्सेज

रिटेल मैनेजमेंट के लिए कुछ टॉप कोर्सेज उनकी अवधि के साथ नीचे दिए गए हैं-

  • रिटेल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
  • रिटेल मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री
  • फैशन रिटेल मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री
  • रिटेल मैनेजमेंट में MBA
  • रिटेल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा
  • फैशन रिटेल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा
  • रिटेल स्टोर मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स
  • रिटेल स्टोर मैनेजमेंट में एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स

कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

रिटेल मैनेजमेंट कोर्स के विषय Retail Management Course Details

रिटेल मैनेजमेंट कोर्स के कुछ विषय नीचे दिए गए हैं:

  • प्रबंधन के सिद्धांत और व्यवहार
  • खुदरा प्रबंधन
  • बिक्री प्रबंधन
  • विपणन प्रबंधन
  • आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में अवधारणाएं
  • प्रबंधन सूचना प्रणाली
  • ग्राहक बर्ताव

रिटेल मैनेजमेंट कोर्स की फीस Retail Management Course Details

इस कोर्स के लिए किसी भी छात्र की फीस उसके द्वारा चयनित संस्थान पर निर्भर करती है क्यूंकि हरकॉलेज/यूनिवर्सिटी की फीस अलग अलग निर्धारित है। आपकी औसत सालाना ट्यूशन फीस INR -3 लाख तक हो सकती है।

यूनिवर्सिटीज की औसत सालाना ट्यूशन फीस (INR)

  • भारथिअर विश्वविद्यालय (Bharathiar University) 4,800
  • रयात कॉलेज ऑफ एजुकेशन (Rayat College of Education) 1.71 लाख
  • एपीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी (APS college of education and technology)60,000
  • शांति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन (Shantiniketan College of Education) 64,000
  • बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज (Baba Banda Singh Bahadur Engineering College) 49,000
  • सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (St. Soldier’s College Of Education) 4,000

बीएनवाईएस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

भारत में टॉप यूनिवर्सिटीज

भारत में रिटेल मैनेजमेंट कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं :

  • राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान, नई दिल्ली
  • राष्ट्रीय खुदरा प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद
  • राष्ट्रीय खुदरा प्रबंधन संस्थान, मुंबई
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिटेल, बैंगलोर
  • शांति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, श्रीनगर
  • खुदरा उत्कृष्टता अकादमी, नई दिल्ली
  • मुद्रा संचार संस्थान, अहमदाबाद
  • बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड हायर स्टडीज, नोएडा
  • नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड हायर स्टडीज, मुंबई
  • पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, नई दिल्ली

रिटेल मैनेजमेंट कोर्स के लिए योग्यता Retail Management Course Details

रिटेल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए छात्र को कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना होता है जो नीचे दी गयीं हैं:

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो।
  • 12वीं में कम से कम 50% अंक अनिवार्य है।
  • कंप्यूटर और अंग्रेजी का ज्ञान होना महत्वपूर्ण है।
  • कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होनी चाहिए।
  • CV/Resume आकर्षक होना आवश्यक है।

बीएसएमएस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

रिटेल मैनेजमेंट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की Official Website में जाकर Registration करें।
  • यूनिवर्सिटी की Website में Registration के बाद आपको एक Username और Password प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

रिटेल मैनेजमेंट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं

रिटेल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • IPU CET – Indraprastha University Common Entrance Test ,
  • AIMA UGAT – All Indian Management Association , Under Graduate Aptitude Test ,
  • CUET – Common University Entrance Test ,
  • DU JAT – Delhi University Joint Admission Test ,
  • CSIR JRF – Council of Scientific & Industrial Research , Junior Research Fellowship ,
  • CAT – Common Admission Test ,
  • XAT – Xavier Aptitude Test ,

बीयूएमएस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

रिटेल मैनेजमेंट कोर्स के बाद करियर विकल्प

देश के घरेलू उत्पाद (GDP) का 10% रिटेल मार्केट क्षेत्र से मिलता है। हर साल 15% से अधिक की वृद्धि इस कारोबार में हो रही है। भारत में इस कारोबार के लगातार विकास के कारण Globalization , Work Force , Per Capita Income में वृद्धि के साथ-साथ Goods and Services की लगातार मांग बढ़ती जा रही है। रिटेल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर्स में करियर का निर्माण कर सकते हैं। आपके करियर विकल्प कुछ इस प्रकार हैं –

Government Sector :- आप कई बड़ी कंपनियों में काम करने के लिए आवेदन दे सकते हैं , कुछ सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने वाले संस्थान निम्न हैं –

  • Reliance
  • TATA Groups
  • ITC Retail
  • RPG Retail

Private Sector :- यदि आप प्राइवेट सेक्टर में काम करना चाहते हैं तो आपके करियर विकल्प नीचे दिए गए हैं –

  • Store Manager
  • Manager Operations
  • Sales Person
  • Sales Manager
  • Retail Manager
  • Retail buyer and merchandiser

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी –

रिटेल मैनेजमेंट कोर्स अच्छे से करने के बाद आपको ढेरों करियर विकल्प मिलेंगे जिनमें कई बेहतर जॉब प्रोफाइल्स मौजूद होंगे। आमतौर पर आपकी औसत सैलरी INR 20,000-60,000 तक हो सकती है। हम आपको यह भी बता दें की आपकी सैलरी आपके योग्यता, अनुभव, कंपनी, लोकेशन, आदि बातों पर भी निर्भर करता है। कुछ प्रोफेशनल जॉब प्रोफाइल्स की सैलरी इस प्रकार है –

बीपीटी डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

जॉब प्रोफाइल्स और जॉब से मिलने वाली औसत सालाना सैलरी (INR) :-

  • Store Manager 4-5 लाख
  • Manager 7-8 लाख
  • Senior Sales Manager 12-13 लाख
  • Retail Banking Officer 5-6 लाख
  • Retail Account Manager 10-11 लाख

यदि आपको यह What is Diploma Course in Retail Management in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading